भारतीय टीम की नजरें इसी वर्ष होने वाले वर्ल्ड कप पर हैं. साल के आखिर में टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा. टीम इंडिया जिसकी तैयारियों में लगी है, लेकिन अभी कई सवाल भी हैं. पूर्व कप्तान कपिल देव ने मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा की फिटनेस कई शंकाएं पैदा करती हैं.

कपिल देव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि रोहित शर्मा के पास सबकुछ है, लेकिन मुझे लगता है कि उनकी फिटनेस पर सवाल खड़ा होता है. क्या वह फिट हैं? क्योंकि कप्तान को हर किसी को मोटिवेट करने वाला होना चाहिए. ताकि अन्य खिलाड़ी भी फिट हो सकें. खिलाड़ियों को अपने कप्तान पर गर्व होना चाहिए. 1983 में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि रोहित शर्मा की फिटनेस सवालों के घेरे में हैं.

कपिल ने कहा कि कई सवाल उठ रहे हैं कि रोहित शर्मा ने बड़े रन नहीं बनाए हैं, मैं इन चीजों को मानता हूं लेकिन उनकी क्रिकेट स्किल ज्यादा चिंता का विषय नहीं है. वह एक शानदार क्रिकेटर हैं, लेकिन अगर वह फिट होते हैं तो पूरी टीम उनके साथ आगे बढ़ेगा.

गौरतलब है कि रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में चोटिल हुए थे. अंगूठे की चोट की वजह से वह टेस्ट सीरीज से बाहर हुए. जबसे रोहित को फुल टाइम कप्तान बनाया गया है वर्कलोड मैनेजमेंट के मद्देनजर रोहित शर्मा कई सीरीज और मैच में ब्रेक लेते आए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here