बांग्लादेश के टी-20 और टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन मैदान पर अपने गुस्से को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. एक बार फिर वह अपने अग्रेसन के चलते चर्चा में हैं. बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मुकाबले के दौरान वाइड बॉल नहीं मिलने पर गुस्से से लाल हुए शाकिब अल हसन अंपायर से जाकर भिड़ गए. वह अंपायर से जमकर बहस करते दिखे. यह मुकाबला शाकिब की कप्तानी वाली फार्च्यून बारिशाल और खुलना टाइगर्स के बीच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया था.

फार्च्यून बरिशाल की 16वें ओवर में अंपायर ने रेजाउर रहमान राजा की गेंद को वाइड नहीं दिया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने धीमे बाउंसर फेंकी और शाकिब को यकीन था कि गेंद उनके सिर के ऊपर से निकली है. हालांकि अंपायर ने इसे वाइड करार नहीं दिया. शाकिब अल हसन इस फैसले से हैरान रह गए.

शाकिब अल हसन पहले अंपायर पर चिल्लाए. फिर उन्होंने आक्रामक तरीके से अंपायर के पास जाकर अपना गुस्सा निकाला. इस बीच सिलहट टाइगर्स के कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने मामले में हस्तक्षेप किया और चीजों को शांत करने की कोशिश की. शाकिब के इस गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस विवाद के बाद शाकिब ने बल्ले से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखाई. शाकिब ने राजा की अगली बॉल को मिड-विकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया. अगले ओवर में थिसार परेरा की चार गेंदों पर 18 रन बनाकर अर्द्धशतक पूरा कर लिया. मैच में शाकिब ने 32 गेंदों पर सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 67 रन बनाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here