भारतीय टीम ने श्रीलका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली है. शनिवार को राजकोट में हुए मुकाबले में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को 91 रनों की करारी शिकस्त देकर टी-20 सीरीज अपने नाम करली. भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 229 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन उसकी पूरी टीम 137 रनों पर सिमट गयी.

इस टी-20 मुकाबले के जीत के हीरो रहे टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव. चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सूर्या ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा कर रख दीं. सूर्यकुमार ने जबरदस्त धुनाई करते हुए 51 गेंदों पर 112 रन बना डाले. अपनी नाबाद पारी में सूर्यकुमार ने 9 छक्के और सात चौके लगाए.

सूर्यकुमार यादव के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में तीसरा शतक है. पहला शतक पिछले साल जुलाई में नाटिंघम के मैदान पर लगाया था. तब उन्होंने इंग्लैण्ड के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी. फिर नवंबर 2022 में माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 111 रन ठोक डाले. यानि सूर्यकुमार ने पहले इंग्लैण्ड फिर न्यूजीलैंड और अब अपने घर में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा है.

बने ये रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाकर कई रिकॉर्ड बना दिए. वह उन पांच बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं, जिनके नाम पर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में तीन या उससे अधिक शतक हैं. रोहित शर्मा चार शतकों के साथ इस सूची में सबसे आगे हैं. इसके बाद सूर्यकुमार यादव(3), ग्लेन मैक्सवेल(3), कॉलिन मुनरो(3), सबावून दविजी(3) का नंबर आता है. सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के बाद तीन अलग-अलग देशों में टी-20 शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं.

सूर्यकुमार श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले रोहित शर्मा ने ये कारनामा किया है. रोहित इ साल 2017 में 43 गेंदों पर 118 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव नने 45 गेंदों पर शतक जड़ा या टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाया गया भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक है. पहले नंबर पर रोहित शर्मा है. रोहित इ श्रीलंका के खिलाफ 2017 में महज 35 गेंदों पर शतक लगाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here