हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक पति की लंबी उम्र के लिए मनाया जाने वाला त्यौहार करवाचौथ हाल में ही बीता है. करवाचौथ के दिन हर सुहागिन औरतें अपनी पति की दीर्धायु के लिए निर्जल व्रत रखती हैं. पूरे दिन भूखे प्यासे रहने के बाद रात को चांद निकलने के बाद पूजा पाठ करने के बाद चलनी से चांद देखने के बाद अपने पति को देखती हैं और फिर पानी पीकर अपना व्रत खत्म करती हैं.

करवाचौथ के बाद से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में तीन औरतें एक साथ एक ही छलनी से चांद का दीदार करने के बाद अपने पति को देखती नजर आ रही हैं. उन तीनों औरतों का पति एक ही शख्स है.

दरअस्ल चित्रकूट जिले के लोढ़वारा की काशीराम कालोनी में रहने वाले कृष्णा की लगभग 12 साल पहले तीन सगी बहनों शोभा, रीना और पिंकी के साथ विवाह हुआ था. तब से लेकर आजतक वो तीनों बहने अपने पति के साथ बेहद खुशी खुशी रह रही हैं. तीनों बहनों के दो-दो बच्चे भी हैं.

करवाचौथ के दिन उन तीनों ने भी अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखा और शाम को चांद देखने के बाद एक साथ एक ही छलनी से अपने पति का दीदार किया. अब उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here