IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

अभिताभ बच्चन के गेम शो “कौन बनेगा करोड़पति” में हाटसीट पर बड़े से बड़े धुरंधर आते हैं और इस दौरान वे अपने हुनर और सूझबूझ का प्रर्दशन करते हैं. लेकिन कई बार केबीसी के मुश्किल सवालों के आगे वो फेल हो जाते हैं. शो पर एक ऐसे ही कंटेस्टटेंट आए थे जो कि एक स्कूल के डीन थे फिर वो केबीसी 13 के एक सवाल पर आकर अटक गए. गौरतलब है कि इस दौरान केबीसी की हाट सीट पर कंटेस्टेंट तुषार भारद्वाज विराजमान थे.

असम के बोर्डिंग स्कूल के डीन तुषार भारद्वाज ने सोमवार के एपिसोड में 40 हजार रुपये जीते थे. वहीं अगले दिन अभिताभ बच्चन के साथ आगे बढ़ते हुए उन्होंने 13 वें सवाल में 25 लाख जीतने के बाद तुषार 14 वें सवाल पर आकर अटक गए. 50 लाख के इस सवाल का उत्तर देने में उन्हें परेशानी महसूस हो रही थी.

तुषार से ये सवाल पूछा गया था- दादासाहब फाल्के ने पहली बार किस फिल्म में दुर्गाबाई कामत को कास्ट किया, जिससे वो भारतीय सिनेमा की पहली अभिनेत्री बन गई? इसके चार आप्शन रखे गए- सत्यवान सावित्री, मोहिनी भस्मासुर, लंका दहन, गंगावतारण.

इस सवाल का जवाब देने के दौरान तुषार काफी कंफ्यूज नजर आए. ऐसे में उन्होंने शो कौन बनेगा करोड़पति के शो से क्विट करने का फैसला किया. बाद में उन्होंने शो छोड़ने से पहले आंसर गेस किया- सत्यवान सावित्री, लेकिन ये गलत जवाब था. सवाल का सही जवाब था मोहिनी भस्मासुर. इसी के साथ ही तुषार 25 लाख रुपये लेकर घर गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here