कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन के जनवरी के एपिसोड में मुंबई की नेहा शाह ने एक करोड़ की रकम जीती. हालांकि वह 7 करोड़ रूपये की विजेता बन सकती थीं, लेकिन वह आखिरी सवाल का जवाब नहीं दे पायीं. वह बुधवार को हॉट सीट पर बैठी थीं. शो समाप्त होने तक छह लाख चालीस हजार अपने नाम कर लिए थे.

गुरुवार को उन्होंने खेलना शुरू किया तो पहला सवाल बारह लाख पचास हजार रूपये का था. लगातार जीतते हुए उन्होंने एक करोड़ रूपये की रकम अपने नाम करली.

जब सात करोड़ रूपये के लिए सवाल किया गया तो वह जवाब नहीं दे सकीं और एक करोड़ रूपये जीतकर वापस लौंटी.

क्या है सवाल?

भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच हुई 1972 की एतिहासिक वार्ता शिमला में कहां हुई थी?

इस सवाल के चार विकल्प दिए गए थे.

A. वायसरीगल लॉज

B. गार्टन कैसल

C. बार्न्स कोर्ट

D. सेसिल होटल

इसका सही जवाब सी विकल्प यानि बार्न्स कोर्ट था.

एक करोड़ के लिए पूछा गया सवाल कुछ इस प्रकार था.

स्पेस में पहुंचने वाले पहले चीने कौन थे? जो शेनझोउ स्पेसक्राफ्ट के जरिए गए थे.

A. नेई हैशर्ग

B. यांग लिवेइ

C. फेइ जुनलोंग

D. जिंग हाइपेंग

इस सवाल का सही जवाब था बी विकल्प यानि यांग लिवेइ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here