भारत सहित दुनियाभर में तमाम ऐसे लोग हैं जिन्हें अपने घरों में जानवर पालने का शौक है. कुत्ते, बिल्ली, तोते, चिड़िया सहित तमाम जानवर लोग अपने घरों में पालते हैं. इसके अलावा काले और सफेद चूहों को भी पालने के शौकीन कम नहीं हैं.

भारत के अधिकांश घरो में आपको चूहे मिल ही जाएंगे. जो लोग चूहा नहीं भी पालते हैं उनके घरों में भी चूहे बिल बनाकर रहने लगते हैं. खाने-पीने की चीजें जहां पर रखी होती हैं वहां पर तो चूहे खूब आते जाते हैं. यहां चूहों को पालने या ना पालने के लिए कोई नियम नहीं है.

लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे देश के बारे में जहां पर चूहे को पालने से पहले सरकार की इजाजत लेनी होती है. बिना सरकार की अनुमति के ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है. आपको ये सुनकर हैरानी तो जरूर हुई होगी लेकिन ये बिल्कुल सच है.

उत्तरी अमेरिका में स्थित देश है कनाडा, यहां पर चूहा पालने के लिए सरकार की इजाजत की जरूरत होती है. कनाडा के कानून के मुताबिक आप वहां पर जिंदा चूहे को न तो बेच सकते हैं और ना ही मार सकते हैं.

अगर आप ने ऐसा किया तो ये पूरी तरह से गैर कानूनी होगा, इसके लिए आपको सजा हो सकती है. बता दें कि कनाडा को झीलों का देश भी कहा जाता है. यहां का 40 फीसदी हिस्सा वन क्षेत्र है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here