IMAGE CREDIT-GETTY

बॉलीवुड की मशहूर अदाकार कंगना रनौत इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं. सुशांत सिंह राजपूत मामले के बाद से लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से पंगा लेना और अब किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान चर्चा का विषय बने हुए हैं. तमाम लोग उनके बयानों का समर्थन कर रहे हैं तो तमाम विरोध कर रहे हैं.

किसान आंदोलन के दौरान एक बूढ़ी महिला पर कमेंट करने के बाद अब हरियाणा की खाप पंचायतों ने कंगना रनौत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कंगना में हिम्मत है तो वो हरियाणा आकर दिखाएं.

अखिल भारतीय सर्वजातीय पुनिया खाप के नेता जितेंद्र छातर ने कहा कि पूरे देश की खापें कंगना रनौत के शर्मनाक बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती हैं. हम उनको चेतावनी देते हैं कि अगर उनमें हिम्मत है तो वो हरियाणा व उसके आसपास आकर दिखाएं, उन्हें अपनी औकात का पता लग जाएगा.

image credit-getty

छातर ने कहा कि 100-100 रूपये में बूढ़ी मां नहीं बल्कि नाचने वाली आती हैं. उन्होंने कहा कि हम कंगना रनौत के खिलाफ जींद और अन्य इलाकों में मुकदमें भी दर्ज करवाएंगे. भविष्य में उनकी जो भी फिल्म आएंगी उसका भी विरोध किया जाएगा.

बता दें कि कंगना रनौत ने हरियाणा की एक वृद्ध महिला किसान पर अभद्र टिप्पणी की थी. ये प्रतिक्रिया उसके जवाब में आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here