अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने बीते रविवार को विकास दुबे के करीबी अमर दुबे की पत्नी ख़ुशी के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य की योगी सरकार को ब्राह्मण विरोधी बताया. साथ ही ख़ुशी के मुकदमें का खर्च उठाने का आश्वासन दिया.

राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने ख़ुशी के परिजनों से अब तक की कार्रवाई की पूरी जानकारी ले. उन्होंने कहा कि महासभा अपने खर्चे पर मुकदमा लड़ेगी और उसे न्याय दिलाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है.

विकास दुबे के सबसे ख़ास अमर दुबे की शादी बिकरू प्रकरण के पहले 29 जून को कल्यानपुर के रतनपुर निवासी श्यामलाल तिवारी की बेटी ख़ुशी से हुई थी. शादी के तीन दिन बाद ही बिकरू प्रकरण हो गया. जिसके बाद पुलिस ने ख़ुशी पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगाकर 9 जुलाई को जेल भेज दिया था. जबकि 2 सितम्बर को किशोर न्याय बोर्ड ने उसे नाबालिग करार दिया.

ऐसे में उसे अब एक सप्ताह पहले कानपुर देहात जेल से बाराबंकी के बालिका संप्रेक्षण गृह में भेजा गया. वहीं इससे पहले कहा गया था कि विकास दुबे ने ख़ुशी की शादी अमर दुबे से जबरन करवाई है. हालांकि इसके बाद कई वीडियो सामने आए, जिससे स्पष्ट हुआ कि यह शादी उसकी मर्जी से ही हुई. अमर दुबे विकास दुबे का सबसे ख़ास गुर्गा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here