कोरोना को मात देने के लिए बाबूधाम ट्रस्ट ने देश के तमाम बड़े शहरों में सैनिटाइजेशन अभियान चला रखा है. ट्रस्ट का सैनिटाइजेशन प्रोग्राम बिहार के पटना-चंपारण, हरियाणा के गुरूग्राम से होता हुआ यूपी के बनारस के बाद अब गोरखपुर पहुंच गया है. इस कार्य में बाबूधाम ट्रस्ट के साथ वासुदेव संस्था भी पूरा सहयोग कर रही है.

गोरखपुर में सैनिटाइजेशन प्रोग्राम की शुरूआत बाबूधाम ट्रस्ट प्रमुख अजय प्रकाश पाठक ने की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गोरखपुर में ये अभियान तबतक जारी रहेगा जब तक शहर कोरोना मुक्त नहीं हो जाता.

इस मौके पर ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजूबाला पाठक ने कहा कि हम चरणबद्ध तरीके से कोरोना को मात देने के लिए काम कर रहे हैं. हम अपने ट्रस्ट के जरिए महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग, साफ सफाई, हाथ धोने के फायदे भी समझा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद से हमारा ट्रस्ट लगातार लोगों की हर संभव मदद करने का काम कर रहा है. लॉकडाउन के समय हमने गरीबों को राशन और भोजन का वितरण किया. पैदल चल रहे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद की. राशन के अलावा मास्क, साबुन और सैनिटाइजर का भी वितरण किया.

मंजूबाला पाठक ने कहा कि हम सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं मगर लोगों को भी समझना होगा कि उन्हें बिना मास्क के बाहर नहीं निकलना है. हमसब मिलकर कोरोना को हरा देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here