उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके में सक्रिय राजनीतिक दल युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह इन दिनों लगातार बलिया और उसके आसपास जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उन्हें कृषि बिल 2020 से होने वाले नुकसान से अवगत कराया और कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार किसान विरोधी है.

रोहित सिंह ने कहा कि भाजपा कृषि क्षेत्र को निजी हाथों में देने का कुचक्र रच रही है. भाजपा किसानों को ठग रही है, हमारा देश कृषि आधारित राष्ट्र है परंतु मोदी शासन में किसान बर्बाद हो गया है. उन्होंने कहा कि किसान-नौजवान भूखा है फिर देश की तरक़्क़ी कैसे होगी.

रोहित सिंह ने कहा की युवा चेतना गाँव, गरीब, किसान, मजदूर और नौजवान के बेहतरी के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल है जो भाजपा का विरोध करेगा वो देशद्रोही हो जाएगा.

रोहित सिंह ने कहा की 2022 में सत्ता का महापरिवर्तन सुनिश्चित है. उन्होंने कहा की हम पूरे पूर्वांचल का दौरा कर जनता को जागरुक कर रहे हैं.

इसके अलावा बलिया मालदेपुर मोड़ निवास पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी एवं युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह उनके चित्र पर पुष्पांजलि किया. स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की दिनकर वीर रस के कवि थे.

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने युवाओं से उनके दिखाए रास्ते पर चलने की अपील की. युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की हम दिनकर के वंशज हैं बिना डरे सरकार की ग़लत नीतियों के खिलाफ जनता के लिए लड़ेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here