राजा शब्द सुनते ही आपके दिमाग में ऐसे शख्स की छवि बनती है जो अपने राज्य का सबसे ताकतवर व्यक्ति होता है. जिसके पास ऐशो आराम के तमाम संसाधन होते हैं. राजा पर ये जिम्मेदारी होती है कि वो अपनी प्रजा का हर दुख दर्द समझे और उसे दूर करने का हर संभव प्रयास करे.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे राजा के बारे में जो हर साल एक कुंवारी लड़की से ब्याह रचाता है. ये कहानी है अफ्रीकी देश स्वाजीलैंड की, जिसकी आजादी के 50 साल पूरे होने पर इसे देश का नाम बदलकर द किंगडम ऑफ इस्वातिनी कर दिया गया था.

यहां पर हर साल अगस्त और सिंतबर के महीने में शाही गांव लुदजिजिनी में उम्हलांगा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है. इसमें लगभग 10 हजार कुंवारी लड़कियां राजा के सामने डांस करती हैं. राजा इन्हीं लड़कियों में एक को अपनी रानी चुनता है.

हैरानी की बात ये है कि सभी लड़कियां बिना कपड़ों के राजा के सामने नृत्य करती हैं. राजा को जो लड़की पसंद आ जाती है वो उसे अपनी रानी बना लेता है. हालांकि कुछ लड़कियों ने इस परंपरा का विरोध भी किया मगर राजा ने उनके परिवार पर भारी जुर्माना लगा दिया.

राजा मस्वाती तृतीय पर ये आरोप लगते हैं कि वो खुद तो बड़े शानो शौकत से रहते हैं मगर यहां की प्रजा गरीबी में जीने को मजबूर है. साल 2015 में राजा मस्वाती भारत आए थे. उनके साथ उनकी 15 पत्नियां, बच्चे और 100 नौकर थे. दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में उनके लिए 200 कमरे बुक किए गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here