उल्लू एक ऐसा पक्षी है जो अपनी पूरी गर्दन को घुमा सकता है इसके कान बेहद संवेदनशील होते हैं, रात में जब इसका कोई शिकार थोड़ी सी भी हरकत करता है तो इसे पता चल जाता है. और ये उसे दबोच लेता है. उल्लू के पैरों में टेढ़े नाखूनों वाली 4-4 अंगुलियां होती हैं. जिससे इसे शिकार को दबोचने में सुविधा होती है.

उल्लू को दिन की तुलना में रात में अधिक साफ दिखाई देता है ये जिन पक्षियों को रात में अधिक दिखाई देता उन्हें रात का पक्षी कहते हैं. बड़ी आंखे बुद्धिमान व्यक्ति की निशानी होती हैं. इसलिए उल्लू को भी बुद्धिमान माना जाता है. हालांकि ऐसा जरुरी नहीं है कि पर ऐसा कहा जाता है, ये विश्वास इस वजह से है, क्योंकि कुछ देशों में प्रचलित पौराणिक कहानियों में उल्लू को बुद्धिमान माना गया है.

दरअसल उल्लू की आंखों की पुतली मानव के आंखों की पुतली की तुलना में बहुत बड़े होते हैं. इनके शरीर का4 5 प्रतिशत भाग पुतलियां होती हैं. आंखों की पुतली लेंस के समान काम करती हैं. पुतलियों का साइज जितना बड़ा होगा वो अंधेरे में उतना ही साफ देख पाता है. इसी वजह से उल्लू का रात में सबसे साफ दिखाई देता है.

प्राचीन यूनानियों में बुद्धि की देवी, एथेन के बारे में कहा जाता है कि उल्लू का रुप धारण कर पृथ्वी पर आई हैं. भारतीय पौराणिक कहानियों में भी ये उल्लेख मिलता है कि उल्लू धन की देवी लक्ष्मी की सवारी हैं और इसलिए वो मूर्ख नहीं हो सकता है. हिंदू संस्कृति में माना जाता है कि उल्लू समद्धि और धन लाता है. उल्लू पूरी दुनिया में पाया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here