interview

आईपीएस और आईएएस बनने का सपना तो बहुत बच्चे देखते हैं लेकिन इसकी परीक्षा और साक्षात्कार के सवालों को सुनने के बाद अच्छे-अच्छे लोगों को पसीना आ जाता है. ये परीक्षा जितनी कठिन है उससे कहीं ज्यादा कठिन आखिरी चरण साक्षात्कार का होता है. इंटरव्यू के दौरान कई बार अधिकारी ऐसे ट्रिकी सवाल पूछते हैं कि उनके जवाब सिर्फ हाई IQ वाले दे सकते हैं. ये ऐसे प्रश्न होते हैं कि अगर आप थोड़ा सा दिमाग लगा दें तो ये प्रश्न आसानी से हल हो जाते हैं.

सवालः एक आदमी ने एक महिला से कहा, आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या रिश्ता है?

जवाबः उस आदमी की पत्नी से बुआ-भतीजी के संबंध में हैं.

सवालः किस ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद हैं? जवाबः जुपिटर ग्रह

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो लड़कियों की बड़ी और लड़कों की छोटी होती है?

जवाबः सिर के बाल

सवालः किस देश में च्यूइंगम खाना और बेचना गैर कानूनी है?
जवाबः सिंगापुर

सवालः दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है?
जवाबः हमिंग बर्ड

सवालः किस जानवर का खून हरे रंग का होता है?
जवाबः न्यू गिनिया नाम के गिरगिट का

सवालः पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाबः शिलातैल

सवालः भारत के किस शहर को गुलाबी शहर कहा जाता है?
जवाबः जयपुर

सवालः मध्य-रात्रि के सूर्य का देश किसे कहा जाता है?
जवाबः नार्वे

सवालः भारत के राष्ट्रीय ध्वज के मध्य में बने चक्र में कितनी तीलियां होती हैं?
जवाबः 24 तीलियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here