बिहार के सारण जिले में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय में मिली एंबुलेंस का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार पुलिस ने भाजपा सांसद पर कार्रवाई करने के बजाए जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया. पप्पू यादव पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अब विपक्षी दलों के नेता भी खुलकर उनके समर्थन में उतर आए हैं.

बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार यादव ने पप्पू यादव का समर्थन करते हुए कहा कि उनपर मुकदमा दर्ज होना अन्याय है. हम बिहार सरकार की इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव ने सारण के सांसद राजीव प्रताप रुड़ी के संसदीय मद से खरीदे गये एम्बुलेंस को छिपाकर रखने के मामले को उजागर किया है. इस संकट की घड़ी में लोगों को सरकार की ओर से निशुल्क एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने के बजाय एम्बुलेंस की दरें तय करती है. दूसरी ओर इतनी संख्या में खड़ी एम्बुलेंस का उपयोग नहीं किया जा रहा है.

ललन कुमार ने इसके लिए सारण जिला के अधिकारी एवं भाजपा सांसद को जिम्मेदार ठहराते कहा की पप्पू यादव के बजाय सांसद पर मामला दर्ज होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि सांसद राजीव प्रताप रुड़ी का यह बेतुका बयान है की ड्राइवर नही है, उन्हे इस बात की जानकारी होना चाहिए की ड्राइवर और रखरखाव के बाद ही एम्बुलेंस खरीदने की प्रक्रिया होती है, अगर बिना ड्राइवर के एम्बुलेंस की खरीद हुई है तो इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने आरोप लगाया की सरकारी अस्पतालों में मरीजों के साथ हो रही अन्याय को सरकार छुपाना चाहती है. अस्पताल में मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है, आक्सीजन का घोर अभाव है, जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी हो रही है. एम्बुलेंस नहीं मिलने से लोग तड़प-तड़प कर मर रहें है, इसके बावजूद जो लोग इन मरीजों की मदद कर रहे हैं, उस पर केस दर्ज कर सरकार अपनी हिटलर शाही को दर्शा रही है. ललन कुमार ने कहा कि इस मामले की जितनी निंदा की जाये उतनी ही कम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here