कोरोना महामारी ने देश और प्रदेश में कहर बरपा रखा है. उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यहां पंचायत चुनाव की वजह कोरोना अब गांव-गांव पहुंच चुका है. गांवों में न तो टेस्ट हो पाए रहे हैं और ना ही इलाज की समुचित व्यवस्था है. कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश की योगी सरकार ने कई हफ्तों से लॉकडाउन लगा रखा है.

लॉकडाउन की मार उन गरीबों पर सबसे ज्यादा पड़ रही है जो रोजाना के कमाने खाने वाले हैं. तमाम ऐसे गरीब परिवार हैं जिनके सामने अब जो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे संकटकाल में तमाम समाजसेवी लोग और राजनैतिक दल लोगों की हर संभव मदद करने में भी जुट गए हैं.

समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप यादव ने प्रयागराज की उत्तरी विधानसभा के नयापुरवा इलाके में कुछ गरीबों के घर राशन बांटा. उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि लॉकडाउन की वजह से कोई परिवार भूखा न सोने पाए.

संदीप यादव ने बताया कि नयापुरवा की रहने वाली चम्पी देवी जिनको प्यार से मोहल्ले वाले चम्पी बुआ कह कर बुलाते है, जो लोगों के घरों में काम कर अपना गुज़र बसर करती है. इस कोरोना महामारी में उनका काम चला गया और चम्पी बुआ के सामने रोटी का संकट आ गया, वही मोहल्ले के रहने वाले अनंत चौधरी जी के द्वारा हम लोगों को सूचना मिली की चम्पी बुआ के सामने रोटी का संकट है.

इसकी जानकारी मिलते ही पप्पू पासी, शंकर रावत, सागर निषाद, अंकित मिश्रा, नरेंद्र निषाद के सहयोग से चम्पी बुआ के घर जाकर पर्याप्त मात्रा में राशन पहुँचाया गया. उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि आप सब से भी निवेदन है अपने आस पड़ोस में रहने वाले ऐसे परिवार की मदद करें जिनके सामने रोटी का संकट है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here