यूपी के देवरिया के पथरदेवा विकासखंड के एक गांव मेंदीपट्टी में प्रधानी का चुनाव लड़ने के लिए 86 साल के सेवानिवृ्त्त गिरिजा लाल श्रीवास्तव निवर्तमान प्रधान डाक्टर फकरे आलम और एक अन्य प्रत्याशी पंकज दत्त राय आमने सामने थे. प्रत्याशियों ने चुनाव को जीतने के लिए अपनी ओर से पूरा जोर लगाया लेकिन अंत में गिरिजा लाल 42 वोटों से जीत गए.

गांव के विकास के लिए खुद के पास से दिए 1 करोड़ः

गांव की जनता को आश्चर्य और खुशी की अनूभूति तो इस समय हुई जब गिरजा लाल की जीत के बाद उनके बेटे सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव ने गांव के विकास के लिए अपनी ओर से एक करोड़ रुपये देने का एलान कर दिया. सुरेंद्र ने आजतक से बात करते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए 1 करोड़ रुपये देने पर उन्हें बहुत खुस हो रही हैं वहीं गांव वाले इस बात से खुश हैं कि अब उनके गांव का विकास होगा.

सुरेंद्र के पिता बने हैं ग्राम प्रधानः

सुरेंद्र को इस बात का दुख है कि गांव में पिछले 20 सालों से विकास का कोई काम नहीं हुआ है. गांव में ना तो सड़कें बनी हैं ना ही नालियां बनी हैं. गरीबों के कच्चे मकान बने हुए हैं अब उनको भी पक्का किया जाएगा. सुरेंद्र ने इस दौरान कहा कि ये जो भी राशि है उन्होंने खुद दी है जब गांव के लिए सरकारी बजट आएगा तो वो भी गांव के विकास के लिए खर्च होगा.

गिरिजा लाल के बेटे सुरेंद्र उत्तराखंड में माइन्स का कारोबार करने के साथ-साथ समाजसेवा का भी काम करते हैं. इसमें उन्होंने गांव में ही डेढ़ करोड़ की लागत से गांव में मंदिर का निर्माण कराया था जिसका उद्घाटन यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here