राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत ठीक नहीं है. पिता के लिए बेटी रोहिणी आचार्य ने मोर्चा खोल दिया है. रोहिणी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिख पिता की रिहाई की मांग की है. रोहिणी ने लोगों से अपने पिता की रिहाई को लेकर आवाज उठाने की भी अपील की है.

रोहिणी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ख़त के सिम्बल के साथ ट्वीट किया कि देश के महामहिम राष्ट्रपति को एक आजादी पत्र गरीबों के भगवान आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के लिए. इस मुहीम से जुड़ें और अपने नेता की आजादी के लिए अपील करें. जिसने हमें ताकत दी, आज वक्त उनकी ताकत बनने का. हम और आप बड़े साहब की ताकत हैं.

रोहिणी ने अपील की कि लालू के चाहने वाले पटना आरजेडी ऑफिस में तीन बजे पहुंचे और राजद सुप्रीमो की रिहाई के लिए अपील करें. रोहिणी के इस ट्वीट को लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रिट्वीट किया. तेज प्रताप ने लिखा कि गरीबों के मसीहा आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव के लिए आजादी पत्र को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here