कर्ज में डूबे पाकिस्तान को अब और कर्ज लेने के लिए जिन्ना की ‘निशानी’ को गिरवी रखना पड़ रहा है. पाकिस्तान की इमरान सरकार 500 अरब रूपये के कर्ज के लिए मोहम्मद अली जिन्ना की बहन के नाम से मशहूर पार्क की नीलामी करने पर विचार कर रही है. यह इस्लामाबाद का सबसे बड़ा पार्क है.

पाकिस्तान के डॉन अखबार के मुताबिक इमरान सरकार करीब 500 बिलियन का कर्ज लेने के लिए F-9 सेक्टर में इस्लामाबाद के सबसे बड़े पार्क को गिरवी रखने पर विचार कर रही है.

बताया जा रहा है कि पार्क को गिरवी रखने का प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा. इस पार्क का नाम फातिमा जिन्ना पार्क है. मदार-ए-मिल्लत फातिमा जिन्ना पाकिस्तान के संस्थापक अली जिन्ना की बहन हैं. यह पार्क 759 एकड़ भूमि परर फैला एक सार्वजानिक मनोरंजन पार्क है. यह पार्क पाकिस्तान के सबसे बड़े हरे भरे क्षेत्रों में से एक है.

डॉन के मुताबिक वित्तीय संकट से जूझ रही इमरान सरकार ने फैसला किया है कि कर्ज प्राप्त करने के लिए 500 बिलियन रूपये में इस पार्क को गिरवी रखा जाए. कैपिटल डेवलपमेंट ऑथोरिटी ने इस बारे में पहले ही नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी कर दिया है.

इससे पहले भी पाकिस्तान की अलग-अलग सरकारें चीजों को गिरवी रखती रही हैं. कई संस्थानों, इमारतों और सड़कों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बांडों के जरिये कर्ज हासिल करने के लिए गिरवी रखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here