राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी और पूर्व उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह का आज अचानक निधन हो गया. उनके निधन की खबर से बिहार की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई. सभी दलों के नेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है.

राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने रघुवंश प्रसाद के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया. मैने परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जार रहे हैं. लेकिन आप इतनी दूर चले गए. निशब्द हूं, दुखी हूं. आप बहुत याद आएंगे.

रघुवंश प्रसाद बीते कई दिनों से बीमारी चल रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन से बिहार की राजनीति में एक खालीपन पैदा हो गया जिसकी भरपाई कर पाना नामुमकिन सा है.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

रघुवंश प्रसाद इन दिनों गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा था. कई दिनों से उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी और वो वेंटिलेटर पर थे. उनका ऑक्सीजन लेवल घट रहा था जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी.

बता दें कि रघुवंश प्रसाद बीते 4 अगस्त से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. पिछले 4 दिनों से वो वेंटिलेटर पर हैं. इसी बीच उनके दो पत्र भी बिहार में चर्चा का विषय बने रहे. रघुवंश प्रसाद और लालू प्रसाद यादव के बीच 32 साल पुराना रिश्ता रहा है.

दोनों नेता एक दूसरे के बेहद करीबी रहे हैं. हाल में जब उन्होंने पत्र लिखकर राजद से इस्तीफे का एलान किया तो लालू यादव ने उन्हें पत्र लिखकर कहा कि आप कहीं नहीं जा रहे हैं. जल्द ही आप स्वस्थ हों और हम लोग मिल बैठकर फिर से बातचीत करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here