लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज पार्टी से इस्तीफा दिया तो राजद में खलबली मच गई. लालू यादव को जब ये खबर मिली तो वो भी बैचेन हो उठे और आनन फानन में उन्होंने रघुवंश प्रसाद को पत्र लिख डाला.

लालू यादव ने अपने पत्र में लिखा कि प्रिय रघुवंश बाबू, आपके द्वारा कथित तौर पर लिखी एक चिठ्ठी मीडिया में चलाई जा रही है. मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है. अभी मेरे, मेरे परिवार और मेरे साथ मिलकर सिंचित राजद परिवार आपको शीघ्र स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है.

चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में मिल बैठकर ही विचार किया है. आप जल्द स्वस्थ हों, फिर बैठकर बात करेंगे. आप कहीं नहीं जा रहे हैं. समझ लीजिए.

बता दें कि लालू प्रसाद यादव और रघुवंश प्रसाद का साथ 32 साल पुराना है. रघुवंश बाबू बीते कुछ समय से नाराज चल रहे थे, यही कारण है कि आज उन्होंने अस्पताल से चिठ्ठी लिख इस्तीफे का एलान कर दिया.

रघुवंश प्रसाद ने एम्स से लिखे पत्र में कहा था कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 सालों से मैं आपके पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं. उन्होंने कहा कि पार्टी नेता, कार्यकर्ता और आमजनों ने बड़ा स्नेह दिया. मुझे क्षमा करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here