बढ़ती महंगाई के इस दौर में आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है. आज से रसोई गैस की कीमतों में भी इजाफा हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से घर में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी सिलेंडरों के दाम 25.50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर का भाव 834.50 रुपये हो गया.

इसके पहले जून महीने के दौरान 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था. तेल कंपनियों ने अप्रैल महीने में 14.2 किलोग्राम रसोई गैस की कीमतों में 10 रुपये की कटौती की थी. मई में इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था. हालांकि 19.2 किलोग्राम वाले कामर्शियल सिलेंडरों की कीमत में 123 रुपये का इजाफा हुआ था.

लगातार बढ़ती कीमतों पर कमोडिटी एक्सपर्टस का कहना है कि अतंर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पादों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत अपनी जरुरत का 80 फीसदी कच्चा तेल विदेशों से खरीदता है ये कीमतें सीधे बाजार से जुड़ी हुई हैं. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दाम में वृद्धि होने पर घरेलू बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ जाते हैं.

औसत अंतर्राष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा के एक्सचेंज रेट के हिसाब से एलपीजी सिलेंडर के दाम तय होते हैं इसी वजह से LPG सिलेंडर की सब्सिडी रकम में भी हर महीने बदलाव होता रहता है. जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भाव बढ़ते हैं तो सरकार अधिक सब्सिडी देती है और जिस समय दरें नीचे आती है तो सब्सिडी में कटौती की जाती है. टैक्स नियमों के अनुसार रसोई गैस पर माल एवं सेवाकर की गणना ईधन के बाजार मूल्य पर ही तय की जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here