युवा चेतना के संरक्षक स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी और राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर बलिया में अमर शहीद मंगल पांडेय के नाम पर हवाई अड्डा स्थापित करने की मांग उठाई.

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि बलिया एवं उत्तर प्रदेश के विकास हेतु युवा चेतना हरसम्भव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि युवा चेतना रेखांकित तरीक़े से बलिया के उत्थान हेतु प्रयासरत है.

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि हम दिन-रात बलिया की तरक़्क़ी हेतु संकल्पित हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से बलिया को हवाई मार्ग से जोड़ने का माँग की. रोहित सिंह ने कहा कि अमर शहीद मंगल पांडेय को मरणोप्रांत भारत सरकार को सम्मान देना चाहिए.

रोहित सिंह ने कहा कि बलिया में हवाई अड्डा बन जाने से गाजीपुर, देवरिया, मऊ एवं बिहार के सीमावर्ती जिला के लोगों को लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद भी बलिया का वो विकास नहीं हुआ जो होना चाहिए था. रोहित सिंह ने कहा की हम बलिया के विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने हवाई अड्डा निर्माण के संदर्भ में सहयोग करने का भरोसा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here