मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले वहां का सियासी पारा चढ़ गया है. मध्यप्रदेश में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. ये उपचुनाव ऐसा होगा कि इसके परिणाम एमपी की सत्ता में परिवर्तन कर सकते हैं.

मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे. मध्यप्रदेश उपचुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई. इस सूची में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट सहित 30 नेताओं के नाम हैं. सोनिया गांधी यहां प्रचार नहीं करेंगी.

कांग्रेस की ओर से जारी सूची में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुकुल वासनिक, कमलनाथ, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, दिग्विजय सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, सचिन पायलट, अशोक चौहान, रणदीप सुरजेवाला, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, विवेक तंखा, राजमणि पटेल.

 

अजय सिंह, आरिफ अकील, सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह, प्रदीप जैन, लाखन सिंह यादव, गोविंद सिंह, नामदेव दास त्यागी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, साधना भारती, आरिफ मसूद, सिद्धार्थ कुशवाहा, कमलेश्वर पटेल का नाम है.

बता दें कि मध्यप्रदेश की जिन 28 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें से 16 ग्वालियर और चंबल क्षेत्र की हैं. उपचुनाव में अगर कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करती है तो कमलनाथ फिर से मुख्यमंत्री बन सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here