मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गयी है. उपचुनाव में शिकस्त मिलने के 14 दिन बाद शिवराज सरकार में महिला  बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने अब इस्तीफ़ा दे दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इमरती देवी के इस्तीफे की पुष्टि की है. सिंधिया समर्थक दो मंत्रियों सहित उपचुनाव हारने वाले तीनों मंत्री ने अब इस्तीफ़ा दे दिया है.

ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबियों के मंत्री बनने का रास्ता खुल गया है. इससे पहले उपचुनाव हारने वाले पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंसाना और कृषि राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने अपना इस्तीफ़ा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपा था.

इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया सिंधिया समर्थक हैं. शिवराज सरकार में मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी ही रिश्तेदार सुरेश राजे से उप चुनाव हार गयी.

इमरती देवी ने डबरा विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ी थीं. यह सीट सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी. इमरती को हारने वाले उनके ही समाधी कांग्रेस के सुरेश राजे हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में इमरती देवी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. तब उन्हें 57 हजार वोटों से जीत मिली थी.

उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार बनी इमरती देवी को अपने समधी व कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश राजे से 7 हजार वोटों से हार मिली. इमरती ने इसी साल मार्च महीने में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जाते हुए स्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here