मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में कलेक्टर का एक छात्रा को एक दिन के लिए अपनी कुर्सी सौंपने का फैसला चर्चा में है. छात्रा कलेक्टर के पास अपनी शिकायत लेकर गई थी मगर कलेक्टर ने उसे एक दिन का कलेक्टर बना दिया. छात्रा ने दिनभर शिकायतों की सुनवाई की और कार्रवाई भी की.

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के शिवपुरी में आईटीआई की छात्रा जाह्नवी अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंची और डीएम अक्षय कुमार सिंह को अपनी फरियाद सुनाई. उसने संस्थान में परीक्षा देने से वंचित छात्र-छात्राओं की मदद के लिए गुहार लगाई.

डीएम ने छात्रा की सुनवाई कर मामले की जांच के आदेश दिए. इसके बाद कलेक्टर ने छात्रा को एक दिन के लिए अपनी कुर्सी सौंप दी. जाह्नवी पूरे दिन कलेक्टर की कुर्सी पर बैठी रही और हर आने वाली शिकायत की सुनवाई की. कई मामलों में उसने कार्रवाई के आदेश भी दिए.

जिलाधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने बताया जिलों में लड़कियों की शिक्षा के लिए बहुत काम करना है. उन्होंने कहा कि सुनवाई के दौरान मेरे मन में विचार आया कि इस बच्ची को एक दिन का कलेक्टर बनाकर मौका दिया जाए.

इससे उन्हें कम उम्र में अपनी जिम्मेदारी का अहसास होगा. मध्यप्रदेश में ये कोई नया मामला नहीं है, इससे पहले पांच छात्रों को पुलिस अधीक्षक बनया जा चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here