पति से नाराज होकर एक महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन में सवार हो गई. जब टीटीई ने उससे टिकट मांगा तो उसने टिकट दिखाने के बजाए पूरा मामला बताना शुरू कर दिया. टीटीई ने अगले स्टेशन पर ट्रेन को रूकवा कर महिला को उसके पति व देवर को सौंप दिया.

मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले का है जहां पति पत्नी में खाने को लेकर विवाद हो गया. दरअस्ल महिला का पति हलवाई है. उसने घर में बने खाने को खराब बताकर पत्नी को फटकार लगा दी. पति की इस हरकत से नाराज होकर पत्नी अगले दिन चार साल की बेटी और पांच महीने के बेटे को लेकर वाराणसी स्टेशन पहुंची और महानगरी एक्सप्रेस पर सवार हो गई.

रास्ते में जब टीटीई ने उससे टिकट मांगा तो वो रोने लगी और उससे अपनी आपबीती बताई. इतने में ट्रेन मिर्जापुर स्टेशन पर पहुंची. मिर्जापुर में महानगरी का दो मिनट का स्टॉपेज है मगर टीटीई ने जीआरपी को बुलाकर महिला और बच्चों को उनके हवाले किया. इस वजह से दस मिनट तक ट्रेन को रोकना पड़ा.

जीआरपी प्रभारी उदय शंकर कुशवाहा ने बताया कि महिला अपने पति से नाराज होकर ट्रेन में सवार हो गई थी, उसे ये भी नहीं पता था कि ट्रेन कहां जा रही है और उसे कहां जाना है. महिला के परिवार वालों को बुलाकर उसे सौंप दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here