महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद शुरू हुई सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है. सरकार गठन के लिए सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. बने नए समीकरणों में कांग्रेस अब निर्याणक भूमिका में आ गयी है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली में बैठक कर रही हैं.

सियासी सरगरमी के बीच सोमवार को शिवसेना के चाणक्य यानि वरिष्ठ नेता संजय राउत अस्पताल में भर्ती हो गए. हालांकि वह अस्पताल से भी कमान साधे हुए हैं. आज उन्होंने एक ट्वीट कर सियासी हलचल और बढ़ा दी है.

उन्होंने लिखा, ‘लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. बच्चन, हम होंगे कामयाब… जरुर होंगे.’

उनके इस ट्वीट से जाहिर है कि शिवसेना झुकने वाली नहीं है और सरकार बनाएगी. शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए कांग्रेस से समर्थन माँगा है. अगर कांग्रेस समर्थन देने के लिए तैयार हो जाती है तो महाराष्ट्र के राजनीतिक इतिहास में ये एक बड़ा उलटफेर होगा.

संजय राउत सीने में दर्द की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती हुए. उनसे मिलने के लिए कई दिग्गज नेता अस्पताल पहुंचे. शरद पवार, बीजेपी नेता आशीष, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संजय राउत से मुलाकात की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here