image credit-getty

महाराष्ट्र में बीते एक माह से जारी सियासी घमासान के जल्द ही थमने की उम्मीद नजर आ रही है. शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के बीच नई सरकार के गठन को लेकर सकारात्मक बातचीत जारी है. सूत्रों के मुताबिक जिस फार्मूले पर सहमति बनी है उसमें पहले ढाई साल शिवसेना का और उसके बाद एनसीपी का मुख्यमंत्री होगा.

कांग्रेस को पूरे पांच साल के लिए उपमुख्यमंत्री पद दिया जाएगा. खबर है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने को सहमति दे दी है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बुधवार को बातचीत हुई है. हम जल्द ही महाराष्ट्र को मजबूत सरकार देने जा रहे हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि दिसंबर महीने से पहले ही नई सरकार को गठन हो जाएगा. मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. राउत ने ये भी कहा कि हमारी पूरी इच्छा है कि उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री बनें.

संजय राउत महाराष्ट्र में सरकार बनाने के विषय पर कहा कि जब तीन पार्टियां मिलकर सरकार बनाती हैं, तो प्रक्रिया थोड़ी लंबी हो जाती है. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया आज शुरू हुई है और 2 से 5 दिन में महाराष्ट्र में सरकार बन जाएगी.

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ मिलकर एनसीपी-कांग्रेस सरकार बनाएंगे. चव्हाण ने कहा आज कांग्रेस और एनसीपी के बीच लंबी चर्चा हुई. चर्चा अब भी जारी है. मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही महाराष्ट्र में स्थिर सरकार देंगे. एक दो दिन में चर्चा पूरी हो जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here