
महाराष्ट्र में बीते एक माह से जारी सियासी घमासान के जल्द ही थमने की उम्मीद नजर आ रही है. शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के बीच नई सरकार के गठन को लेकर सकारात्मक बातचीत जारी है. सूत्रों के मुताबिक जिस फार्मूले पर सहमति बनी है उसमें पहले ढाई साल शिवसेना का और उसके बाद एनसीपी का मुख्यमंत्री होगा.
कांग्रेस को पूरे पांच साल के लिए उपमुख्यमंत्री पद दिया जाएगा. खबर है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने को सहमति दे दी है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बुधवार को बातचीत हुई है. हम जल्द ही महाराष्ट्र को मजबूत सरकार देने जा रहे हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि दिसंबर महीने से पहले ही नई सरकार को गठन हो जाएगा. मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. राउत ने ये भी कहा कि हमारी पूरी इच्छा है कि उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री बनें.
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ मिलकर एनसीपी-कांग्रेस सरकार बनाएंगे. चव्हाण ने कहा आज कांग्रेस और एनसीपी के बीच लंबी चर्चा हुई. चर्चा अब भी जारी है. मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही महाराष्ट्र में स्थिर सरकार देंगे. एक दो दिन में चर्चा पूरी हो जाएगी.
Sanjay Raut, Shiv Sena: Shiv Sena ka mukhyamantri banna chahiye yeh Maharashtra ki janta ki ichha hai. Yeh rajya ki bhavna hai ki Uddhav Thackeray Ji netritv karen. https://t.co/LiYgmedGft
— ANI (@ANI) November 20, 2019
Prithviraj Chavan, Congress on Maharashtra govt formation: Congress-NCP has had long and positive discussions today. Discussions will continue; I am sure we will be able to give a stable govt to Maharashtra very soon. pic.twitter.com/148KbFDhs0
— ANI (@ANI) November 20, 2019