उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भले ही बादल छाए हों मगर यहां का सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ और गर्वनर आनंदीबेन पटेल के बीच आज शाम होने वाली मुलाकात से पहले सत्ता के गलियारों में हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि यूपी बीजेपी में जल्द ही बड़े बदलाव होने जा रहे हैं.

यूपी में सियासी हलचल इसलिए बढ़ गई क्योंकि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपना मध्यप्रदेश दौरा बीच में ही रद्द करके आनन फानन में लखनऊ पहुंच गई हैं. राज्यपाल का दौरा रद्द होने से ये चर्चा तेज हो गई है कि यूपी में मंत्रीमंडल विस्तार जल्द होगा. बताया जा रहा है कि सीएम योगी और गर्वनर के बीच आज शाम को मुलाकात हो सकती है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और डॉक्टर दिनेश शर्मा को पद से हटाकर पीएम मोदी के खास माने जाने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा को नया उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

चर्चा ये भी है कि यूपी पंचायत चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन से शीर्ष नेतृत्व काफी नाराज है इसीलिए केशव प्रसाद मौर्या को फिर से प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी सौंपी जा सकती है. हाल में अरविंद शर्मा ने पीएम मोदी और फिर सीएम योगी से मुलाकात की थी.

दिल्ली में भाजपा और आरएसएस के बीच हुई उच्चस्तरीय बैठक में यूपी चुनाव को लेकर मंथन किया गया. इसके बाद ही ये कयास लगने तेज हो गए कि अब यूपी में बड़ा बदलाव किया जाएगा. बताया जा रहा है कि कई मंत्रियों की कुर्सी छीनी जा सकती है और उनकी जगह नए लोगों को मौका दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here