सरकार की ओर से आम आदमी हो या खास आदमी, सभी की सुरक्षा के लिहाज से सरकार ने गाड़ी चलाते समय के बहुत से नियम और कानून बनाए हैं.गौरतलब है कि 1 सितंबर 2019 से केंद्र सरकार के नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू किए गए हैं जिसके बाद से ही देश में चालान से जुडे अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं.

परंतु गुजरात समेत देश के कुछ राज्यों में यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर लगने वाले चालान की दरों में कटौती की गई. इसके बाद भी कई लोग ट्रैफिक नियमों से काफी परेशान हैं. गुजरात में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ऐसा है जो पुलिस के सामने नियमों का उल्लंघन करता है इसके बाद भी पुलिस चालान नहीं काट सकती है.

सिर के साइज के हिसाब से बाजार में मौजूद नहीं है हेलमेटः

हालांकि सुनने में ये थोड़ा अजीब लगा रहा होगा लेकिन ये बात बिल्कुल सच है.गुजरात की सड़कों पर बिना हेलमेट के घूमने वाले व्यक्ति का नाम जाकिर मेमन है जो गुजरात के छोटा उदयपुर के बोड़ोली इलाके में रहते हैं. दरअसल जाकिर का सिर इतना बड़ा है कि बाजार का कोई भी हेलमेट उनके साइज का नहीं है. जिसकी वजह से वो हेलमेट नहीं लगा पाते हैं.

जब पुलिस ने उन्हें बिना हेलमेट रोका तो उन्होंने अपनी समस्या को पुलिस वालों को बताया, इसको सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. इस दौरान पुलिस ने बिना चालान काटे ही जाकिर को जाने दिया.

पुलिस को बताई समस्या और पुलिस ने नहीं काटा चालानः

गौरतलब है कि जब पुलिस ने जाकिर को रोका और गाड़ी के कागजात देखें तो उसके गाड़ी के सारे कागजात पूरे थे लेकिन उसके सर पर हेलमेट नहीं था. इस बात को लेकर पुलिस ने जब जाकिर से जुर्माना भरने के लिए कहा था. तो पुलिस को जाकिर ने अपनी समस्या बताई. इ

स दौरान वहां पर मौजूद अन्य लोगों से हेलमेट लेकर पहना लेकिन किसी का भी हेलमेट उसके नहीं आया. ये सब देखकर पुलिस भी हैरान थे. पुलिस ने बिना चालान काटे ही जाकिर को वहां से जाने दिया. इस दौरान जाकिर ने पुलिस के लोगों को बताया कि बाजार में मौजूद कोई भी हेलमेट ऐसा नहीं है जो उनके सिर पर आ सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here