आज के इस बदलते जमाने में हर कोई गूगल का सहारा लेता है लोग गूगल पर इस हद तक निर्भर हो चुके हैं कि सवाल कोई भी हो लोग गूगल से ही जवाब चाहते है. एक रिसर्च के दौरान ये जानने की कोशिश की गई है कि ज्यादातर पुरुष गूगल पर क्या सर्च करते हैं तो ये रिसर्च में ये पाया गया है कि ऐसी पांच चीजें है जो अक्सर पुरुष गूगल पर सर्च करते हैं. तो आईये हम आपको बताते हैं कि कौन सी पांच चीजें है वो.

वर्कआउट के बाद प्रोटीन से जुड़े सवालः

अक्सर कुछ पुरुष अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा तनाव में रहते हैं और इसके लिए वो वर्कआउट करते हैं, वो जानना चाहते हैं कि वर्कआउट के तुरंत बाद वो प्रोटीन ले सकते हैं या अगर प्रोटीन ले तो कौन सा प्रोटीन बेस्ट होगा.

क्या पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर होता हैः

आपने सुना होगा कि अक्सर ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं को हात है लेकिन कुछ पुरुष ऐसे होते हैं जो जानना चाहते हैं कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है. बता दें कि पुरुषों में ये समस्या 60 साल के बाद देखने को मिलती है तो आप इस बात को नजरअंदाज ना करें. गूगल पर इस सवाल को करीब 61,200 लोगों ने सर्च किया है.

क्या चोटी से बाल झड़ते हैः

पुरुष अक्सर ये जानना चाहते हैं कि क्या टोपी लगाने से या बाल बांधने से बाल झड़ते हैं.

दाढी को लेकर सवालः

आज के इस दौर में प्रत्येक पुरुष को दाढ़ी रखने का क्रेज होता है और इससे जुड़े कई सवाल उनके मन में कौंध रहे होते हैं जैसे दाढ़ी बनाने यानि शेविंग करने से उनके दाढ़ी के बाल ज्यादा तो नहीं बढ़ेंगेय इस सवाल को गूगल पर 68,400 लोगों द्वारा सर्च किया जा चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here