Image credit: @yadavakhilesh

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यहां सक्रिय सभी राजनीतिक दल सियासी जोड़तोड़ में जुट गए हैं. इस बार यूपी का चुनाव काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है. सत्ताधारी दल भाजपा को चुनौती देने के लिए सभी विपक्षी दल अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं. जनता किसे प्रदेश का मुखिया चुनती है ये तो चुनाव नतीजों के बाद ही पता चलेगा.

शनिवार को यूपी का सियासी पारा तब चढ़ गया जब आम आदमी पार्टी के सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने पहुंच गए. दोनो नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई.

मुलाकात के बाद आप नेता संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वो अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देने आए थे, अखिलेश यादव ने भी इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया. राजनीतिक पंडित इस मुलाकात को यूपी चुनाव के लिहाज से बेहद अहम बता रहे हैं.

दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद ये कयास लगने भी तेज हो गए हैं कि यूपी चुनाव में आप और सपा के बीच गठबंधन भी हो सकता है. बता दें कि संजय सिंह इन दिनों यूपी में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं, वो लगातार सत्ताधारी दल बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.

कुछ दिन पहले संजय सिंह सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक ओमप्रकाश राजभर से भी मुलाकात कर चुके हैं. आम आदमी पार्टी यूपी में विधानसभा चुनव लड़ने का एलान कर चुकी है. अब देखना ये है कि आप अकेले दम पर चुनाव मैदान में उतरती है या फिर किसी दल के साथ गठबंधन करके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here