उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. ये उपचुनाव सभी दलों के लिए काफी अहम है लेकिन इसमें साख बीजेपी की दांव पर है. जिन सात सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें से 6 बीजेपी के पास और एक सपा के पास थी.

जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह के रूपये बांटते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि ये तस्वीर मल्हनी विधानसभा के रामदयाल गंज इलाके के परशुरामपुर गांव की है.

तस्वीर में नजर आ रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिंह डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उनके हाथों में नोटों की गड्डी है. वो मतदाताओं को उसी गड्डी ने निकालकर रूपये दे रहे हैं. मल्हनी सीट पर बीजेपी के लिए वैसे भी मुश्किलें कम नहीं हैं.

धनंजय सिंह के निर्दलीय नामांकन भरने के बाद चुनाव के समीकरण पहले की गड़बड़ा चुके हैं. अब बीजेपी प्रत्याशी के रूपये बांटने वाली तस्वीर पर अगर चुनाव आयोग ने कोई एक्शन लिया तो बीजेपी की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी.

बता दें कि मल्हनी विधानसभा सीट से सपा नेता पारसनाथ यादव विधायक थे, उनके निधन के बाद ये सीट रिक्त हो गई थी. सभी दलों ने इस सीट से प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. 3 नवंबर को यहां मतदान होगा और नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here