ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री की भूमिका में रहे शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने के कुछ दिनों बाद ही पं बंगाल सरकार के ऊपर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. मंगलवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में नहीं पहुंचे.

शुभेंदु अधिकारी ने हाल ही में छोड़ी थी पार्टी

हाल ही में शुभेंदु अधिकारी बीजेपी की एक रैली में बीजेपी में शामिल हो गए थे जिसके बाद से ही टीएमसी में असंतोष बढ़ता जा रहा है. हालंकि दो मंत्री जिनमें पर्यटन मंत्री गौतम देब और बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष उत्तर बंगाल के हैं ये लोग कोविड-19 के प्रकोप के कारण मंत्रिमंडल की बैठकों में ही भाग नहीं रहे हैं.

दो मंत्री बीजेपी में कभी भी शामिल हो सकते हैं ऐसी लगाई जा रहे अटकलें 

लेकिन चंद्रनाथ सिन्हा और राजीब बनर्जी जो कि बैठकों से अनुपस्थित रहें ये राजनीतिक मामलों से महत्वपूर्ण लग रही थी क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि उनके कुछ उदाहरणों में पार्टी में पक्षपात का आरोप लगाते हुए इन मंत्रियों के टीएमसी छोड़ने की संभावना प्रबल है.

लेकिन मंत्रियों का बैठक में शामिल ना होना ममता सरकार के लिए खतरे की घंटी है, क्योंकि राज्य में 2021 में चुनाव भी होने हैं जो असरकारक हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here