उत्तर प्रदेश की सियासत में आम आदमी पार्टी की एंट्री होने के बाद उनके निशाने पर सत्ताधारी दल बीजेपी है. आप नेता योगी सरकार और उनके मंत्रियों को लगातार खुली बहस की चुनौती दे रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने का भी एलान कर दिया है.

मिशन यूपी के तहत आज आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज लखनऊ पहुंचे और उन्होंने योगी सरकार के गढ़ में उनके ही मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को खुली बहस की चुनौती दे डाली.

लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि वो दिल्ली और उत्तर प्रदेश के शिक्षा मॉडल पर बहस करने के लिए आए हैं.

उन्होंने कहा कि वो गांधी भवन में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का इंतेजार कर रहे हैं. वे आएं और उनसे बहस करें. उन्हें चुनौती से भागना नहीं चाहिए.

बता दें कि मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने आम आदमी पार्टी को मुंगेरीलाल के सपने न देखने की नसीहत करते हुए कहा था कि वो बहस को तैयार हैं. इसी चुनौती को स्वीकार करते हुए आज आप नेता मनीष सिसोदिया लखनऊ पहुंचे और कहा कि वो बहस को तैयार हैं.

सिसोदिया ने बहस का समय एक बजे तय किया था मगर अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थनाथ सिंह वहां नहीं पहुंचे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here