बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने रामविलास पासवान के निधन की न्यायिक जांच और चिराग पासवान की भूमिका पर सवाल खड़े कर राजनीति हलचल तेज कर दी है.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता रिजवान दानिश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर लोजपा मुखिया और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन की न्यायिक जांच की मांग कर डाली.

रिजवान दानिश ने अपने पत्र में चिराग पासवान की भूमिका पर सवाल उठाते हुए लिखा कि रामविलास पासवान के निधन से सभी दुखी हैं मगर चिराग पासवान खुश दिखाई दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद उनका मेडिकल बुलेटिन क्यों नहीं जारी किया गया, आखिर वो कौन लोग हैं जो उनका मेडिकल बुलेटिन जारी होने से रोक रहे थे. इन सभी बातों की न्यायिक जांच होनी चाहिए.

हम प्रवक्ता दानिश ने कहा कि रामविलास पासवान के निधन में चिराग पासवान की संलिप्तता की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरा देश जानना चाहता है कि आखिर वो कौन सा राज है जिसे चिराग पासवान बाहर नहीं आने देना चाह रहे हैं. बता दें कि चिराग पासवान का हाल में एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वो प्रोमो शूट करवा रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here