बिहार की 243 सीटों पर हुए विधानसभा चनाव के नतीजे आने के बाद एनडीए गठबंधन की सरकार बनना तय हो गया है. एनडीए गठबंधन को बहुमत के आंकड़े से तीन सीटें अधिक मिली हैं. हालांकि बदलाव ये हुआ कि इस बार बीजेपी को जेडीयू से अधिक सीटें मिली हैं.

बिहार चुनाव नतीजे आने के बाद नितीश कुमार का एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है. इसी बीच एनडीए के सहयोगी दल रहे हिंदुस्तावी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीनत राम मांझी ने कहा है कि वो कोई मंत्री पद नहीं लेंगे.

मांझी ने कहा कि वो बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं ऐसे में कोई मंत्री पद लेना उनकी नैतिकता के खिलाफ है. इसी कारण मैं कोई मंत्री पद नहीं लूंगा.

बता दें कि मांझी बिहार चुनाव से पहले अगस्त के महीने में महागठबंधन से अलग हो गए थे, इसके बाद उन्होंने नितीश कुमार से बातचीत की और एनडीए गठबंधन का हिस्सा बन गए. बिहार चुनाव में उन्हें चार सीटों पर जीत मिली है.

मांझी जब एनडीए में शामिल हुए थे तो वो अपनी पार्टी से एकमात्र विधायक थे. उनके बेटे संतोष मांझी एमएलसी हैं. चिराग पासवान को लेकर मांझी ने कहा कि चिराग ने एनडीए को 25 से 30 सीटों पर नुकसान पहुंचाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here