IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को भले ही बहुमत मिल गया हो मगर नितीश कुमार के लिए कुछ मुश्किलें जरूर खड़ी हो गई हैं. बिहार चुनाव में नितीश कुमार को मात्र 43 सीटें ही मिली हैं जबकि बीजेपी को 74 सीटों पर जीत मिली है. एनडीए को कुल 125 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

बिहार चुनाव नतीजे आने के बाद ये सुगबुगाहट शुरू हो गई थी कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नितीश कुमार को नहीं बैठना चाहिए. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नितीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे, इसमें किसी तरह का कोई कंफ्यूजन नहीं है.

सुशील मोदी ने जीत का श्रेय पीएम मोदी और नितीश कुमार को भी देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने चुनौतियों के बीच हमें चौथी बार सेवा का मौका दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को ये लग रहा था कि किसी को भी बहुमत नहीं मिलेगा मगर अंत में हमने अच्छा प्रदर्शन किया.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

चिराग पासवान को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर चिराग ने एनडीए को 25 से 30 सीटों पर नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि चिराग लगातार भ्रामक बयान देकर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे थे.

सुशील मोदी ने कहा कि हम 150 सीटों के आंकड़े तक भी पहुंच सकते थे. उन्होंने कहा कि मैं चिराग पासवान के भविष्य को लेकर कोई टिप्पण्सी नहीं करूंगा, फिलहाल वो बिहार एनडीए का हिस्सा नहीं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here