इंटरनेट पर इन दिनों आइसलैंड की एक खबर काफी वायरल हो रही है इसके मुताबिक आइसलैंड सककार यहां की लड़कियों से शादी करने पर दूसरे देश के लड़कों को हर महीने 3 लाख 33 हजार रुपये देगी. इसकी वजह देश में मर्दों की कम जनसंख्या को बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस आफर के तहत लड़के को अपनी मनपसंद लड़की को चुनकर शादी करनी होगी और उसी देश में बसना होगा.

कुछ बेबसाइट्स के मुताबिक इस आफर में नार्थ अफ्रीका के लोगों को वरीयता दी जाएगी. लेकिन वायरल हो रही इस खबर की सच्चाई कुछ और ही है. फेक खबर और फोटोज की जांच करने वाली साइट snopes.com ने इसे फेक करार दिया है. इस बेबसाइट के मुताबिक आइसलैंड में 1007 पुरुषों पर महिलाओं की जनसंख्या 1000 है.

image credit-social media

वहीं वायरल हो रही खबर में बताया जा रहा है कि लड़कियों की संख्या ज्यादा जो कि सरासर गलत है. दरअसल इसके बारे में किसी शख्स ने द स्पिरिट व्हिसपर्स नाम के एक ब्लाग पर लिखा था जिसके बाद कई बेबसाइट्स ने इसे खबर बनाकर छाप दिया. इतना ही नहीं खबर के बाद आइसलैंड की कई लड़कियों ने दूसरे देश के अनजान लोगों को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजना शुरु कर दिया था.

ऐसे में लोगों को वाकई में लगने लगा कि वहां की सरकार ने वाकई में ऐसी घोषणा की है, हालांकि बाद में वहां की सरकार ने इस बात से इंकार कर दिया. इसके साथ ही दूसरे देश के लोगों फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वाली लड़कियों पर भी कार्रवाई की बात की. गौरतलब है कि दुनिया में आइसलैंड की गिनती बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेज में होती है. इस ठंड देश में ब्लू लगून, गुलफोस, गोल्डन सर्कल जैसी जगहें टूरिस्टों को काफी आकर्षित करती हैं. इसके अलावा यहां की लड़कियां भी काफी खूबसूरत होती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here