IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA-mau

पंजाब प्रांत के लुधियाना में आयोजित मिस इंडिया यूनीवर्स की प्रतिभागी व मऊ जनपद की निवासी वैष्णवी सिंह ने साल 2020 का खिताब अपने नाम दर्ज किया. जिससे पूरे मऊ में खुशी की लहर दिखी.

घोसी के सोनाडीह गांव की रहने वाली डा. एचएन सिंह पटेल की पुत्री वैष्णवी सिंह AAFT बीएससी द्वितीय वर्ष की नोएडा में छात्रा हैं. माडलिंग के क्षेत्र में करियर होने की बनाने का सपना होने की वजह से ही उन्होंने मिस इंडिया की तैयारी को शुरु किया था.

29 अक्टूबर को लुधियाना में आयोजित इंपीरियल ग्लिटज द्वारा आयोजित मिस इंडिया यूनीवर्स 2020 में अपने जनपद का नाम रोशन किया है. बेटी की उपलब्धि से गदगद पिता ने कहा कि बेटी ने बनारस से हाईस्कूल और गोरखपुर से इंटर की पढाई की है इसके बाद से ही वो फिल्म सिटी में ऋषि कपूर के संस्थान एएफएफटी से बीएससी सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही है.

पिता ने कहा बेटी का शौक था डाक्टर बनने का लेकिन इस दिन..

पिता ने बताया कि बेटी को शुरुआत से ही डाक्टर बनने का शौक था. लेकिन जब उसका इंटरमीडिएट की परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक आए तो हम लोगों को इस बात का अहसास होने लगा कि वो फैशन के ही क्षेत्र में जाएगी. बचपन से ही उसकी इस क्षेत्र में रुचि थी. कहा कि बेटी की इस सफलता से वो उनका पूरा गौरांवित महसूस कर रहा है.

मऊ जिले की वैष्णवी सिंह को मिस इंडिया यूनीवर्स 2020 का खिताब चुने जाने के बाद ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पिता ने कहा कि बेटी अब आगे की तैयारियों के लिए जुट गई है. ताकि वे विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here