युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहा है कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के दर्जनों गांव का अस्तित्व खत्म होने के कगार पर है. हम लोग बरसों से यहां बांध निर्माण की मांग उठ रहे हैं मगर सरकार उसे अनसुना कर रही है.

रोहित सिंह ने कहा कि हम उज्जवला योजना की जन्मभूमि हैबतपुर गांव को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश विदेश में उज्जवला योजना का डंकार बजाया मगर जहां से इसकी शुरूआत की आज वहीं गांव गंगा नदी की कटान से प्रभावित है और सरकार सो रही है.

रोहित सिंह ने कहा कि बलिया से लेकर दिल्ली तक युवा चेतना बांध निर्माण हेतु प्रयासरत है परंतु सरकार मूर्ख बना रही है. उन्होंने कहा की योगी सरकार बांध निर्माण के जगह कुँआ बनाने की बात कर रही है जिसे हम खारिज करते हैं.

रोहित सिंह ने कहा की बैरिया के दुबे छपरा में दो बार रिंग बांध बन सकता है तो फिर उज्ज्वला की जन्मभूमि को बचाने हेतु बांध बनाने में सरकार को आपत्ति क्यों है.

युवा चेतना प्रमुख ने कहा की योगी सरकार जातीय पूर्वाग्रह से ग्रसित है इसलिए हैबतपुर सहित दर्जन भर गाँव और बलिया शहर बचाने हेतु बांध नहीं बना रही है. उन्होंने कहा की 2022 में महापरिवर्तन हमारा लक्ष्य है और हम उसमें सफल होंगे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का हैबतपुर गांव वही जगह है जहां से एक मई सन् 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुप्रतिक्षित उज्जवला योजना की शुरूआत की थी. इस योजना के तहत करोड़ो गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए गए थे. इसका मकसद स्वच्छ ईधन को बढ़ावा देना और गरीबों को सुविधा देना था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here