IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश के एडीजी एसबी शिरोडकर द्वारा एक पत्र जारी किया गया है जिसमें उन्होंने पंचायत चुनावों के मद्देनजर 11 बिंदुओं पार जानकारी मांगी है. इन बिंदुओं में सबसे महत्वपूर्ण पाइंट अवैध संबंध है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एलआईयू, और इंटेलीजेंस को हर गांव में इससे संबंधित जानकारी जुटानी होगी. कई बार देखने में आया है कि इस तरह के मामले बड़ा रुप धारण कर लेते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए गांव की क्या स्थिति है. पुलिस ने कोई कार्रवाई की है या नहीं.

इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी जुटानी होती है. पंचायत चुनाव के दौरान किसी प्रकार का विवाद ना उत्पन्न हो इसको ध्यान में रखते हुए जानकारियां जुटाई जा रही है. इसके अलावा उन लोगों को लेकर भी जानकारियां जुटाई जा रही है जो अचानक धनवान हो गए. इस बात का पूर्वानुमान लगाते हुए पहले से सूचना मांगी गई है.

क्योंकि सूबे में कभी भी पंचायत चुनाव का एलान किया जा सकता है. जिसको देखते हुए अभी से ही इंटैलीजेंस विभाग ने अपनी तैयारियों को शुरु कर दिया है. कईबारगी देखने में आया है कि अवैध संबंधों के चलते गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न होती हुई नजर आई है.

इंटैलीजेंस का मानना है कि ऐसे मामले बाद में तूल पकड़ लेते हैं और विवाद का कारण बनते हैं. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पंचायट चुनावों को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here