बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी अब कोरोना काल के दौरान स्कूलों की फीस माफी अभियान में खुलकर उतर आई हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जनहित में स्कूली बच्चों की फीस माफ की जानी चाहिए.

मायावती ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन से संक्रमित देश की आर्थिक मन्दी से भीषण बेरोजगारी व जीवन में अभूतपूर्व संकट झेल रहे करोड़ों लोगों के सामने बच्चों के फीस जमा करने की समस्या संगीन होकर अब धरना-प्रदर्शन आदि के रूप में सामने आयी है व उन्हें पुलिस के डण्डे खाने पड़ रहे हैं, जो अति-दुःखद है.

उन्होंने कहा कि ऐसे ’एक्ट आफ गॉड’ के समय में संवैधानिक मंशा के अनुरूप सरकार को कल्याणकारी राज्य होने की भूमिका खास तौर से काफी बढ़ जाती है. केन्द्र व राज्य सरकारेंअपने शाही खर्चे में कटौती करके सरकारी व प्राइवेट स्कूल फीस की प्रतिपूर्ति करें अर्थात व्यापक जनहित में बच्चों की स्कूलफीस माफ करें.

बता दें कि कई सामाजिक और राजनैतिक संगठन लगातार स्कूलों की फीस माफी को लेकर आवाज उठा रहे हैं मगर सरकार ने अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है. सिर्फ इतना कहा गया है कि स्कूल फीस को लेकर परिजनों पर दबाव नहीं बनाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here