भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी निषाद पार्टी ने एक बार फिर अपने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. निषाद पार्टी बीजेपी को लोकसभा चुनाव के दौरान किया गया वादा याद दिलाने के लिए गोरखपुर से सांसद रवि किशन के आवास का घेराव किया.

शुक्रवार को निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र निषाद की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरक्षण की मांग को लेकर सांसद रविकिशन के प्रतिनिधि प्रदीप शुक्ला को ज्ञापन सौंपा और उनकी मांगों को संसद में उठाए जाने की अपील की.

निषाद पार्टी का कहना है कि हमारी जातियों के समूह को एससी/एसटी में आरक्षण दिलाने के लिए भाजपा ने वादा किया था, आज उसी वादे को याद दिलाया जा रहा है.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

बता दें कि संजय निषाद अपने समाज को आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले सीएम योगी की खाली हुई सीट पर उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर गोरखपुर सीट पर अपने बेटे प्रवीण निषाद को चुनाव मैदान में उतार दिया था.

वो जीत भी गए थे. इसके बाद 2019 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने पलटी मारी और बीजेपी से मिल गए. अब एक बार फिर उनके बगावती तेवरों ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here