समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता गुप्ता के आज व्यापार सभा की बैठक में साफ तौर पर एलान कर दिया कि वाणिज्य कर विभाग द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न और रेड को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार में बेलगाम हो चुके अफसर व्यपारियों को लगातार परेशान कर रहे हैं.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि वार्षिक टर्नओवर के आधार पर जांच के नाम पर प्रदेश के व्यापारियों, दुकानदारों व उद्यमियों के उत्पीड़न का पुरजोर विरोध किया जाएगा. हर बाजार में समाजवादी पार्टी व्यापार सभा का प्रतिनिधि नियुक्त किया जाएगा जो कि वाणिज्य कर विभाग की ऐसी किसी भी हरकत का विरोध करेगा और पूरी समाजवादी इकाई मौके पर पहुंचेगी और किसी भी तरह का उत्पीड़न नहीं होने देगी.

सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि कोरोना में इलाज के नाम पर छोटे व मध्यमवर्गीय व्यापारियों व दुकानदारों की जमापूंजी भी स्वाहा हो गई. उन्होंने कहा कि कानपुर और आसपास के जिलों में व्यापारी अपराध व विभागीय उत्पीड़न की वजह से व्यापार बंद करके पलायन को मजबूर हो रहा है.

सपा नेता ने कहा कि वाणिज्य कर विभाग अब उन व्यापारियों के यहां रेड की तैयारी में है जिनका टर्नओवर गिरा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अब व्यापारियों पर रेड डलवाने की तैयारी में है. सपा व्यापार सभा इसका पुरजोर विरोध करेगी.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में व्यापारियों के बीच मेहनत करके पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनवाएगी क्योंकि 2022 चुनाव में व्यापारी सबसे अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा राज में व्यापारी सबसे ज़्यादा परेशान है और अब समाजवादी पार्टी को वोट देने का मन बना चुका है.

इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता, नीलम रोमिला सिंह, जितेंद्र जायसवाल, विनय कुमार, मो शाहरुख खलीफा, मनोज चौरसिया, शेषनाथ यादव, सहज प्रीत सिंह आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here