आईपीएल 2022 में चेन्नई की टीम ने दूसरी जीत दर्ज कर लही ह इस जीत के हीरो रहे महेंद्र सिंह धोनी. महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में अद्भूत बल्लेबाजी की और चेन्नई को दूसरे मैच में भी सफलता दिला दी. महज 13 गेंदों में 28 रन बनाने वाले धोनी ने आखिरी ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया. इसके साथ ही मुंबई को सातवीं हार का सामना करना पड़ा.

इसके अलावा चेन्नई की ओर से प्रिटोरियस ने अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की और 14 गेंद में 22 रन बनाए. छोटा स्कोर होने के बावजूद मुंबई की टीम आखिरी ओवर तक मैच में बनी हुई थी. लेकिन अंत में मुंबई के रणबांकुरे धोनी से पार नहीं पा सके और मैच को हार गए.

आखिरी ओवर में प्रिटोरियस, धोनी और पोलार्ड ने बल्लेबाजी की, लेकिन चेन्नई को जीत धोनी ने आखिरी चार गेंदों में ही दिलाई. हालांकि शुरुआती दो गेंद मुंबई के पक्ष में रही.

156 रन के लक्ष्य का पूछा करने उतरी चेन्नई को आखिरी 6 गेंदों में 17 रन की दरकार थी. चेन्नई के 6 विकेट गिर चुके थे. इस समय धोनी के साथ प्रिटोरियस क्रीज पर थे. उस समय धोनी नौ गेंद में 12 और प्रिटोरियस 13 गेंद में 22 रन बनाकर खेल रहे थे. प्रिटोरियस स्ट्राइक पर थे और चेन्नई के फैंस को इस बात की उम्मीद थी को वो बड़े हिट लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और धोनी ने ही मैच को खत्म कर दिया.

जयदेव उनादकट की पहली गेंद पर प्रिटोरियस बल्ला नहीं लगा सके और गेंद उनके पैर से टकराई, हालांकि अंपायर ने आउट नहीं दिया. लेकिन मुंबई ने रिव्यू लिया और ये सफल रहा, प्रिटोरियस आउट हो गए. अब चेन्नई को जीत के लिए पांच गेंद में 17 रन चाहिए थे.

दूसरी गेंद पर नए बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो स्ट्राइक पर थे. और उन्होंने एक रन लेकर धोनी को स्ट्राइक दी. अब चेन्नई को जीत के लिए 4 गेंदों पर 16 रन की दरकार थी. अब तीसरी गेंद उनादकट ने आफ स्टंप के बाहर यार्कर गेंद करने की कोशिश लेकिन उनका टप्पा सही नहीं थी जिसका नतीजा ये रहा है कि धोनी ने गेंदबाज के सर के ऊपर से जोरदार छक्का जड़ दिया.

चोथी गेंद पर जयदेव ने धीमी बाउंसर से धोनी को छकाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए, धोनी ने इंतजार करने के बाद फाइन लेग पर चौका जड़ दिया, अब चेन्नई को दो गेंद पर 6 रनों की दरकार थी. उनादकट ने धोनी के पैरों पर गेंद की और धोनी ने मिडविकेट में शाट खेलकर दो रन भाग लिए, अब चेन्नई को जीत के लिए आखिरी गेंद पर चौका चाहिए था.

उनादकट ने यार्कर का प्रयास किया, लेकिन गेंद फुलटास हो गई और धोनी ने आफ स्टंप जाकर लेग साइड में चौका जड़ दिया. इसके साथ ही चेन्नई की टीम ने जीत हासिल कर ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here