दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी एबी डिवीलियर्स ने आईपीएल 2022 से पहले ही क्रिकेट को छोडने का एलान किया था. इसके बाद उन्हें रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से रिटेन नहीं किया, हालांकि वो अपनी टीम से ना खेलते हुए भी बैंगलोर का जी जान से सपोर्ट कर रहे हैं.

हालांकि एक बार फिर उन्होंने आईपीएल में खेलने की इच्छा को जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि इस सीजन में बैंगलोर के एक खिलाड़ी को देखकर उन्हें एक बार फिर से क्रिकेट खेलने का मन होने लगा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दिनेश कार्तिक हैं जो इस समय जबर्दस्त फार्म में चल रहे हैं. कार्तिक जो कि इस समय 37 साल के हैं उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के द्वारा सभी को हैरान कर दिया है.

कार्तिक ने आरसीबी के लिए मैच फिनिशर के रुप में बखूबी रोल निभा रहे हैं. उन्होंने अब तक 32, 14,44,7,34,66 और 13 रन की पारियां खेली हैं. इस दौरान कार्तिक का स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का रहा है. वो सात पारियों में 6 पारियों में नाटआउट रहे हैं. इस सीजन अब तक कार्तिक का औसत 190 से ऊपर का रहा है.

हाल ही में भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सूनील गावस्कर ने दिनेश कार्तिक को इस साल अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप में ले जाने के लिए कहा था. ऐसे में एबी ने कार्तिक की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जिस फार्म में वो है, उन्होंने टीम को दो से तीन मैच जिता दिए हैं, वो अपने करियर के सबसे बेहतरीन फार्म में है.

मुझे नहीं पता उन्हें ये आत्मविश्वास कहां से मिला, क्योंकि इस बीच कार्तिक ने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है पर उनकी बल्लेबाजी कमाल की है और वो 360 डिग्री शाट लगाने में माहिर हैं.

एबी ने कहा कि कार्तिक को खेलता हुआ देखकर उन्हें एक बार फिर से बल्लेबाजी करने का मन कर रहा है. मुझे एक बार फिर से मैदान में जाकर शाट लगाने का मन कर रहा है. उन्होंने मुझे एक्साइट कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here