IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से विधायक विजय मिश्र को भी अपराधी विकास दुबे की तरह अपनी भी गाड़ी पलटने का खतरा महसूस हो रहा है. आज अदालत के बाद उन्होंने साफ शब्दों में ये आरोप लगाया कि सरकार उनकी जान लेना चाहती है और कभी भी उनकी गाड़ी पलटवाई जा सकती है.

विधायक विजय मिश्र ने आरोप लगाया कि विंध्य रेंज के आईजी और भदोही के एसपी ने पैसा लेकर उन्हें फर्जी मामलों में फंसाने का काम किया है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि भदोही में जितने भी अपराधी हैं उनसे करोड़ों रूपये लेकर उन्हें गनर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

विजय मिश्र ने कहा कि मैं सीएम योगी पर सीधे कोई आरोप नहीं लगाना चाहता, क्या पता उन्हें इन सब बातों की जानकारी है भी या नहीं. उन्होंने कहा कि आगरा के आईजी व एसपी कभी भी मेरी गाड़ी पलटवा सकते हैं.

image credit-social media

बता दें कि भदोही विधायक विजय मिश्र पर 15 लाख रंगदारी मांगने आ आरोप है, वो इस समय आगरा जेल में बंद हैं. बुधवार को उन्हें पेशी के लिए मिर्जापुर लाया गया.

दोपहर एक बजे सीजेएम कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अदालत से बाहर निकलते समय उन्होंने ये आरोप लगाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here