रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच बुधवार को खेले गए मैच में बैंगलोर ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. कप्तान विराट कोहली ने टीम में एक बदलाव किया था. शाहबाज अहमद की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेयिंग इलेवेन में मौका दिया. जिसके बाद मोहम्मद सिराज ने वो कर दिखाया जो आईपीएल के इतिहास में कभी नहीं दिखा.

सिराज की शानदार गेंदबाजी का असर ये हुआ कि केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 84 रन ही बना सकी. आरसीबी ने 2 विकेट के नुकसान पर 14वें ओवर में मैच जीत लिया.

मोहम्मद सिराज ने अपने पहले तीन ओवर में दो मेडन ओवर फेंके. आईपीएल में लगातार दो मेडन ओवर करने वाले सिराज पहले गेंदबाज बन गए हैं.

सिराज ने अपने पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा का विकेट लगातार दो गेंदों पर लिया. पहले ओवर में एक भी रन नहीं दिया. इसके बाद अपने दूसरे ओवर में सिराज ने टॉम बैटन को आउट कर तीसरा झटका दिया. इस ओवर में एक रन लेग बाई का गया, ऐसे में इस ओवर को भी मेडन ओवर में गिना गया.

वहीं अपने चार ओवर में उन्होंने कुल 8 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किए. इआईपीएल के 13 साल के इतिहास में किसी भी गेंदबाज ने एक मैच में लगातार दो मेडन ओवर नहीं फेके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here